75 new corona cases were found in Jalandhar, news of relief is that there is no notice of any death from corona today

जालंधर में कोरोना के 75 नए केस मिले, वहीँ राहत की खबर ये है कि कोरोना से आज एक भी मौत की सूचना नहीं


जालंधर (अनुराग ): जालंधर में जहाँ एक और कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीँ दूसरी तरफ बुधवार को अच्छी खबर भी आई है। दिन में किसी भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत की सूचना नहीं है।

हालांकि नए मामले मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को जिले के 75 और लोगों को कोरोना ने गिरफ्त में लिया। ताजा आंकड़ों के अनुसार कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 19,275 पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 608 है। राहत की बात है कि 117 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी देकर घर भेजा गया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें