जालंधर में पति ने पत्नी को तलवार से काट की निर्मम हत्या , घटना के बाद खुद पहुंचा पुलिस थाना में

You are currently viewing जालंधर में पति ने पत्नी को तलवार से काट की निर्मम हत्या , घटना के बाद खुद पहुंचा पुलिस थाना में
Husband bites wife with sword in Jalandhar, rushed to police station after incident

गोराया (जालंधर) : जालंधर के गोराया में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घरेलू झगड़े में मोहल्ला नानकपुरा में पति ने अपनी पत्नी को तलवार से से काट मौत के घाट उतार दिया । खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई।आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद मोहल्ले के लोगों से थाने का रास्ता पूछा और वहां खून से सनी तलवार लेकर पहुंच गया। उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। महिला की पहचान 40 वर्षीय बिंदू के रूप में हुई है जबकि हत्यारोपित उसका पति जसवंत सिंह है।

जानकारी के अनुसार दोनों की यह दूसरी शादी थी।बिंदू का पति के साथ तलाक का केस चल रहा था, और करीब एक महीने से वह गोराया में अपनी मौसी के घर रह रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu