मोहाली/पटियाला (संदीप ): दिल्ली में किसानों के धरने से लौट रहे चार किसानों की सड़क हादसे में मौत की खबर से परिवारों में छाया मातम , जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पहला हादसा करनाल के तरावड़ी फ्लाईओवर पर हुआ। इसमें पटियाला लौट रहे दो किसानों गुरप्रीत सिंह व लाभ सिंह की मौत हो गई, जबकि 10 किसान घायल हो गए। दूसरा हादसा मोहाली के गांव भागोमाजरा के पास हुआ। इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply