प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिनी ने 10 दिसम्बर को अपनी बेटी अनायरा का पहला बर्थ-डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कपिल ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर ब्लू और वाइट कलर से ‘अनायरा टर्न्स वन’ लिख था, तो वहीं गिनी की ब्लैक ड्रेस पर पिंक और वाइट कलर से सेम लाइन लिखी थी। अपने पहले बर्थ-डे पर ‘अनायरा’ फ्रीली पिंक ड्रेस में नजर आईं।
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर बेटी अनायरा के बर्थ-डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा ”पहले जन्मदिन पर हमारी लाडो को अपना प्यार और आशीर्वाद भेजने के लिए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें