भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी बने दादा, उनके बड़े बेटे आकाश की पत्नी श्‍लोका ने बेटे को दिया जनम

You are currently viewing भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी बने दादा, उनके बड़े बेटे आकाश की पत्नी श्‍लोका ने बेटे को दिया जनम

मुंबई (अजय ): भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी दादा बन गए हैं। उनके बड़े बेटे आकाश की पत्‍नी श्‍लोका ने वीरवार सुबह पुत्र को जन्‍म दिया है। बता दें कि आकाश और श्‍लोका का विवाह 9 मार्च 2019 को हुआ था। उनके विवाह पर हुए जश्‍न की देश और विदेश हर जगह खूब चर्चा हुई थी। नीता और मुकेश अंबानी पहली बार दादा-दादी बनकर बेहद खुश हैं। मिली जानकारी के अनुसार श्‍लोका ने मुंबई में ही बेटे को जन्‍म दिया है, मां और बेटा पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हैं।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu