आगरा : शराब पीने के शौकीन लोग कभी सोचे होंगे कि काश मेरे पास शराब का कुआं होता। ऐसा ही सपना फिल्म हेराफेरी में बाबू राव ने सोच डाला था। आगरा में एक शातिर ने हकीकत में शराब के कुआं खोद डाला। जहां गांवों में लोग पानी के लिए कुआंं खोदते हैं और हैंडपंप लगवाते हैं। वहीँ चौसिंगी गांव में कुछ ऐसा हुआ जिसने पुलिस और ग्रामीणों दोनों को हैरानी में डाल दिया।
तस्कर ने शराब के शौकीनों के लिए 40 फीट गहरा कुआं खोद डाला। इसमें देशी शराब के पौवे भर दिए। पीने के शौकीन इस कुएंं पर आते और कीमत चुका कर शराब ले जाते थे। पुलिस ने बुधवार को तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में गांव बने शराब के कुएंं का पता चला। पुलिस ने कुएंं से देशी शराब की 45 पेटियां बरामद कीं।