जालंधर में गली से गुजर रही 12 साल की लड़की पर आवारा कुत्तों ने किया हमला , जमीन पर गिराकर बुरी तरह से नोचा

You are currently viewing जालंधर में गली से गुजर रही 12 साल की लड़की पर आवारा कुत्तों ने किया हमला , जमीन पर गिराकर बुरी तरह से नोचा
12-year-old girl passing through street in Jalandhar attacked by stray dogs, falling on the ground badly scratched

जालंधर (अनुराग ): दकोहा के पास हरगोपाल सिद्धू एनक्लेव में सड़क से गुजरती 12 साल की लड़की शीला पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने उसे बुरी तरह से नोच डाला। इसी दौरान लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के घर में रहने वाली महिला बाहर निकली और झाड़ू से कुत्तों को भगाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। शीला ने बताया कि वह घर से काम पर जा रही थी।

रास्ते गुजरते वक्त तीन कुत्तों ने हमला किया और नीचे गिरा दिया। उसने न तो उन्हें कोई पत्थर मारा और न ही उसके हाथ में कोई डंडा था। जिससे उसे पैर व कंधे पर काफी चोट लगी है। लड़की की मां सुबीता ने कहा कि उसकी बेटी घरों में झाड़ू-पोछे का काम करती है। उनके पास इतने पैसे नहीं कि कुत्तों के काटने से जख्मी हुई बेटी का इलाज कर सके। उसने प्रशासन से वित्तीय मदद के साथ आवारा कुत्तों को वहां से हटाने की भी मांग की।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu