पंजाब के हजारों किसान हरियाणा में दाखिल, रास्ते से बैरिकेट्स ,मिट्टी और पत्थर हटाकर आगे बढ़े


चंडीगढ़ (संदीप ): कृषि सुधार कानूनों के विरोध में दिल्ली में धरना देने के लिए शुक्रवार को संगरूर के खनौरी से करीब 20 हजार और बठिंडा के डबवाली से 15 हजार किसान दिल्ली रवाना हो गए। डबवाली में किसानों ने हरियाणा पुलिस के लगाए बैरिकेड्स को तोड़ डाले। पत्थरों को सड़क से हटा दिया। किसान सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रालियों का तीन से चार किलोमीटर लंबा काफिला लेकर रवाना हुए हैं।

संगरूर के खनौरी में भी किसानों ने सड़क पर लगाए मिट्टी के ढ़ेर ट्रैक्टर लगाकर साफ कर दिए और उसके बाद हरियाणा में प्रवेश कर गए। संगरूर में भी 20 हजार से अधिक किसान रवाना हुए हैं। पटियाला में शंभू व रामनगर बैरियर को हरियाणा पुलिस ने फिर किया सील। वाहनों की आवाजाही बंद।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें