पंजाब के किसानों ने शंभू बार्डर पर बेरिकेट्स तोड़े, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौशारें की , ट्रैक्‍टी ट्रालियों में आगे बढ़े

You are currently viewing पंजाब के किसानों ने शंभू बार्डर पर बेरिकेट्स तोड़े, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौशारें की , ट्रैक्‍टी ट्रालियों में आगे बढ़े
Punjab peasants break barricades on Shambhu border, police release tear gas shells and showers of water, proceed in tractor trolleys

चंडीगढ़ (सनी ): दिल्‍ली जाने पर पंजाब के किसानों ने पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेट्स तोड़ दिए हैं। इससे पुलिस और किसानों के बीच टकराव पैदा हो गया। बाद में पुलिस ने किसानों को पैदल आगे बढ़ने की अनुमति दे दी। पुलिस ने वाहनों में किसानों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीें तो किसान उग्र हो गए और वहां रखे पत्‍थरों , बेरिकेट्स आदि को पास की नदी में फेंकना शुरू कर दिया और हरियाणा पुलिस द्वारा खड़े किए ट्रक व टिप्‍पर को हटाने में जुटे हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन से पानी की बौछार की।

बाद में आंदोलनकारी किसान शंभू बैरियर क्रॉस करने में सफल हो गए। हरियाणा की सीमा में दाखिल हो गए। हरियाणा की सीमा में अब तक 50 से अधिक ट्रैक्‍टर ट्रालियों में किसानों आगे बढ़ चुके हैं। यहां इन्हें रोकने के लिए आगे भी हरियाणा पुलिस मुस्तैद है। दोनों पक्षों में कशमकश जारी है। संगरूर में खनौरी बार्डर पर भी किसान काफी संख्‍या में पहुंचे और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हरियाणा के डबवाली में भी दोनों राज्‍यों की सीमा पर काफी संख्‍या में किसान पहुंचे हैं, लेकिन बार्डर सील हाेने की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu