जालंधर में आज अफवाहों के बीच आखिर संडे बाजार सज ही गया ,एक दिन पहले पुलिस ने मार्केट बंद होने की कर दी थी गलत अनाउंसमेंट

You are currently viewing जालंधर में आज अफवाहों के बीच आखिर संडे बाजार सज ही गया ,एक दिन पहले पुलिस ने मार्केट बंद होने की कर दी थी गलत अनाउंसमेंट
In Jalandhar, the Sunday market, adorned with rumors, has finally finished, a day before the police had closed the market wrong announcement

जालंधर: जालंधर में आखिरकार रविवार को पुलिस की निगरानी में संडे मार्केट सज ही गया। एक दिन पहले पुलिस द्वारा शहर के जीटी रोड व बाजारों में की गई अनाउंसमेंट के बाद से दुकानदारों में बाजार खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति थी। हालांकि बाद में पुलिस ने यह अनाउंसमेंट गलती से होना स्वीकार किया था। जिसके बाद रविवार को बाजार की दुकानें खुली और संडे मार्केट भी सज गया। इस दौरान पुलिस ने मार्केट में लगने वाली फड़ियों को दायरे में रहने की हिदायत दी।

संडे मार्केट में फड़ियां लगाने वालों को रविवार सुबह पुलिस ने चेतावनी भी दी। इसके तहत निर्धारित दायरे से बाहर फड़ी लगाने वालों को जुर्माना व कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उसके बाद देखते ही देखते रविवार को पूरी संडे मार्केट सज गई।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu