पावरकाम दे रहा है तीस रुपए में दो एलईडी बल्ब, जानिए कैसे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे

You are currently viewing पावरकाम दे रहा है तीस रुपए में दो एलईडी बल्ब, जानिए कैसे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे
Powerkam is giving two LED bulbs for thirty rupees, know how you will be able to take advantage of this scheme

जालंधर (सनी ): पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने किफायती एलईडी बल्ब योजना शुरू की है। योजना का लाभ बीपीएल, एससी, बीसी कैटेगरी से संबंधित उपभोक्ता ले सकते हैं। इन उपभोक्ताओं का घर का लोड एक किलोवाट तक होना चाहिए। योजना के मुताबिक उपभोक्ता को तीस रुपए में दो एलईडी बल्ब मिलेंगे। पावरकाम ने पूरे राज्य में 8.63 करोड़ की योजना शुरू की है। नार्थ जोन में चार लाख के करीब बल्ब आ चुके है।

पावरकाम के उपभोक्ता को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिनका बकाया बिल ना रहता हो। उपभोक्ता अपना पहचाना पत्र ( आधार कार्ड), मौजूदा बिल व स्वै घोषणा पत्र देकर योजना का लाभ ले सकता है। पावरकाम के कर्मचारी गांव के संरपचों के साथ संपर्क कर रहे है ताकि उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकें।पावरकाम के नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जैन इंद्र दानिया ने कहा कि बीपीएल, एससी, बीसी उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकेंगे।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu