जालंधर (अनुराग ): शहर के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर खुलने के 18 दिनों के बाद भी दर्शक फिल्में देखने नहीं पहुंच रहे हैं। इसे लेकर संचालकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। खास बात यह है कि 220 दिनों के बाद खुले मल्टीप्लेक्स संचालकों ने कोरोना को लेकर सरकारी हिदायतों के अलावा निजी स्तर पर भी कई नियम निर्धारित किए थे। बावजूद इसके दर्शक जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं।
संचालकों ने कहा कि दर्शकों को मल्टीप्लेक्स तक लाने के लिए दी गई तमाम तरह की स्कीमें बंद कर दी गई हैं। इसके तहत शुरुआत में दर्शकों को लुभाने के लिए एक टिकट पर दूसरी मुफ्त देने तथा फूड में रियायत देना शामिल था। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लाकडाउन के बाद से लेकर कोई भी बड़े बजट की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है। यह बड़ा कारण है कि दर्शक सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स में नहीं आ रहे हैं।
इस बारे में पीवीआर के सीईओ गौतम दत्ता बताते हैं कि बड़े बजट की मूवी आने के बाद ही दर्शकों की उम्मीद की जा सकती है। संचालकों का मानना है कि दर्शकों की संख्या कम होने के कारण शो पर होने वाला खर्च भी नहीं निकल पा रहा । इसके चलते शो रद करने को विवश हो रहे हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें