अमृतसर( अजय ): श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने दुबई से आए इंडिगो के विमान के अंदर से 65 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है। करीब 1.26 किलो सोने के पांच बिस्किटों को काली टेप में छुपा कर सीट के नीचे छुपा कर रखा गया था। कस्टम विभाग को पहले से ही इसकी जानकारी थी तो कस्टम कमिश्नर ने एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया था।
16 नवंबर की देर रात जैसे ही इंडिगो की फ्लाइट ने अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया तो इंटेलिजेंस अधिकारियों की एक टीम ने विमान के अंदर की तलाशी तो दूसरी टीम ने यात्रियों के सामान की गहन चैकिंग शुरू कर दी। इस बीच विमान की एक सीट के नीचे काली टेप में छुपा कर रखे पैकेट को बरामद किया, जिसे खोलने पर उसके अंदर से 24 कैरेट सोने के पांच बिस्किट बरामद हुए है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें