कंगना रनोट भाई के रिसेप्शन में हिमाचली लोकगीत पर नाचीं, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया

You are currently viewing कंगना रनोट भाई के रिसेप्शन में हिमाचली लोकगीत पर नाचीं, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया
Kangana Ranot dance on brother Reception At Himachali Folk Songs, Shared Video On Social Media

(सनी ): कंगना के लिए नवंबर का महीना जश्न और खुशियों से भरा बीत रहा है। हाल ही में उनके भाई और कजिन की शादी हुई है। जिसके बाद से सेलिब्रेशन का दौर लगातार चल रहा है। रविवार को कंगना के घर अक्षत और रितु की शादी का रिसेप्शन रखा गया, जिसमें कंगना ने हिमाचली लोकगीतों पर जमकर डांस किया। इसी रिसेप्शन में उनकी ड्रेस भी काफी चर्चा में रही।

भाई अक्षत के धाम के दौरान पहाड़ी कलाकार कांगड़ी सॉन्ग गा रहे है… कोई जम्मू शहर बल जायो, मेरी मां नूं चुनरी लायो….। इस लोकगीत पर कंगना, उनकी भाभी रितु और बाकी घर वाले जमकर नाचते दिखाई दिए। कंगना ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- मुझे हर ट्रेडीशन का फोक म्यूजिक पसंद है। यह कांगड़ी लोकगीत है, जिसका मतलब साफ है एक महिला अपनी मां के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu