अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, OTT पर तोड़े व्यूअर-शिप के सारे रिकॉर्ड

You are currently viewing अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, OTT पर तोड़े व्यूअर-शिप के सारे रिकॉर्ड
Akshay's film 'Lakshmi' gets biggest opening, breaks all viewer-ship records on OTT

(जय धीर ):
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर लक्ष्मी 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई। रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही इसने व्यूअर-शिप का रिकॉर्ड बना दिया है। डिज्नी+हॉटस्टार ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी। उन्होंने लिखा, कुछ ही घंटों में फिल्म ने किसी भी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर द्वारा बनाए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे ओटीटी पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।

इस बात से खुश अक्षय ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर कहा, ‘लक्ष्मी’ को मिले रिस्पॉन्स से मैं बेहद खुश हूं। यह बेहद सुखद बात है कि फैन्स और दर्शकों ने दुनिया भर से डिज्नी+हॉट स्टार VIP पर लॉग ऑन करके चंद घंटों के भीतर फिल्म को देखा। रिकॉर्ड तोड़ना किसे अच्छा नहीं लगता-चाहे यह बॉक्स-ऑफिस हो या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओपनिंग नाइट।

फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू की बाढ़ सी आ गई। क्रिटिक्स और दर्शकों को फिल्म बहुत ज्यादा रास नहीं आई है हालांकि अक्षय कुमार की तारीफ हर तरफ हो रही है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu