FEDERAL BANK : जालंधर में FEDERAL BANK की ब्रांच जवाहर नगर में हुई शिफ्ट , जानिए नया पता व पूरी जानकारी

You are currently viewing FEDERAL BANK : जालंधर में FEDERAL BANK की ब्रांच जवाहर नगर में हुई शिफ्ट , जानिए नया पता व पूरी जानकारी

जालंधर (अनुराग ): जालंधर में आज FEDERAL BANK की ब्रांच जवाहर नगर में शिफ्ट हो गयी है। इस मोके नयी ब्रांच का शुभारंभ दीप ज्योति जलाकर किया गया। इस मोके खास तौर पर दैनिक सवेरा टाइम्स के चीफ एडिटर श्री शीतल विज , डॉ सरधाना (SARDANA LAB ), फादर पीटर डायरेक्टर ऑफ़ Trinity College जालंधर, श्रीमती मंजीत कौर कौंसिलर (ward no.21) चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्तिथ हुए। बैंक की टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। यहाँ पहुंचे चीफ गेस्ट्स ने रिब्बेन काट कर बैंक का शुभारम्भ किया।

बैंक के मैनेजर गोविन्द सिंह रजावत ने बताया की बैंक की शाखा पिछले 12 साल से एक ही जगह पर चल रही थी अब इसे नयी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। बैंक का नया पता अब 121 -122 न्यू जवाहर नगर है। उन्होंने ने बताया यहाँ पर पार्किंग के लिए भी खुली जगह है व यहाँ और भी नयी मॉडर्न फसिलटी ग्राहकों को मिल सकेंगी।

इसके आलावा यहाँ श्री राजेश विज general secretary, Devi Talab mandir , दीपक चावला , कमल चुग (Avp and state government business head ) व बैंक कर्मचारियों के आलावा अन्य लोग उपस्तिथ थे।

 

MANAGER GOVIND SINGH RAWAT FEDERAL BANK 

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu