INDIA LIVING NEWS

Latest news
नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंधे पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल , आने-जाने पर भरने पड़ेंगे इतने रुपए पंजाब में सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2000 रुपये, फरिश्ते योजना ह... अगर आपको भी पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी का आ रहा हैं फोन तो हो जाए सावधान ! लग सकता है पिटबुल-बुलडॉग जैसे खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध फिल्म निर्देशक फराह खान पहुंचीं अमृतसर , श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज FIR रद्द करने का आदेश फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले

FEDERAL BANK : जालंधर में FEDERAL BANK की ब्रांच जवाहर नगर में हुई शिफ्ट , जानिए नया पता व पूरी जानकारी

जालंधर (अनुराग ): जालंधर में आज FEDERAL BANK की ब्रांच जवाहर नगर में शिफ्ट हो गयी है। इस मोके नयी ब्रांच का शुभारंभ दीप ज्योति जलाकर किया गया। इस मोके खास तौर पर दैनिक सवेरा टाइम्स के चीफ एडिटर श्री शीतल विज , डॉ सरधाना (SARDANA LAB ), फादर पीटर डायरेक्टर ऑफ़ Trinity College जालंधर, श्रीमती मंजीत कौर कौंसिलर (ward no.21) चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्तिथ हुए। बैंक की टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। यहाँ पहुंचे चीफ गेस्ट्स ने रिब्बेन काट कर बैंक का शुभारम्भ किया।

बैंक के मैनेजर गोविन्द सिंह रजावत ने बताया की बैंक की शाखा पिछले 12 साल से एक ही जगह पर चल रही थी अब इसे नयी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। बैंक का नया पता अब 121 -122 न्यू जवाहर नगर है। उन्होंने ने बताया यहाँ पर पार्किंग के लिए भी खुली जगह है व यहाँ और भी नयी मॉडर्न फसिलटी ग्राहकों को मिल सकेंगी।

इसके आलावा यहाँ श्री राजेश विज general secretary, Devi Talab mandir , दीपक चावला , कमल चुग (Avp and state government business head ) व बैंक कर्मचारियों के आलावा अन्य लोग उपस्तिथ थे।

 

MANAGER GOVIND SINGH RAWAT FEDERAL BANK 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *