INDIA LIVING NEWS

Latest news
फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਫੀਲਡ ਦਫ਼ਤਰਾਂ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਪੁਲਿਸ ਥਾਣਿਆਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਦੌਰਾ महानगर में ट्रैफिक समस्या को लेकर एक्शन में पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ,अधिकारियों को दिए ये निर्देश बड़ी खबर : प्रशिक्षण उड़ान के दौरान ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलट की मौत जालंधर हाइट्स में कारोबारी की पांचवी मंजिल से गिरने से मौत , कुछ दिन पहले ही यहां शिफ्ट हुआ था परिवा... पंजाब में कार में मिली आप नेता की लाश, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज पंजाब में बदला सभी स्कूलों का समय, जाने नया टाइम टेबल Assembly Election Results 2023 : तेलंगाना में कांग्रेस बनाएगी सरकार
The passion of hair styling among the youth is telling the special report from Jalandhar's The Elegance Unisex Saloon

युवाओं में हेयर स्टाइल का जूनून सर चढ़ कर बोल रहा है , जालंधर के THE Elegance Unisex Saloon से खास रिपोर्ट

जालंधर (अनुराग ): युवाओं में हेयर स्टाइल का जूनून सर चढ़ कर बोल रहा है. युवाओं में कपड़ों व हेयर स्टाइल को लेकर एक जूनून सा देखने को मिल रहा है। आज हम बात करने जा रहे है हेयर स्टाइल्स को लेकर। हमारी बात THE Elegance Unisex Saloon के मालिक गिल साब से हुई उन्होंने बताया कि युवक उनके पास आते है और उन्हें अलग अलग हेयर स्टाइल्स की कट्टिंग्स करवाते है। उन्होंने बताया आजकल इंटरनेट का ज़माना है लोग खुद ही ऑनलाइन हेयर स्टाइल्स की लुक पसंद करते है और उन्हें वैसा ही लुक बनाने को कहते है।

या फिर किस किसी फ्रेंड का हो जा किसी सेलेब्रटी का हेयर स्टाइल लुक हो वो वैसा ही लुक जरूर बनवाते है। ऐसे में वो अपने कस्टमर की हर तरह की डिमांड को पूरा करते है। ऐसे ही कुछ हेयर स्टाइल लुक जो गिल साब और उनकी टीम के अरुण ठाकुर के द्वारा बनाये गए है वो हम आपको दिखा रहे है। हम यहाँ एक बात आपको जरूर बताना चाहेंगे कि गिल साब पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रटी के हेयर स्टाइल बना चुके है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *