Bollywood actress Preity Zinta is the owner of how many crores, know where she has invested

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा कितने करोड़ की हैं मालकिन, जाने कहाँ कहाँ किया है निवेश


नई दिल्ली (अनिल ): BOLLYWOOD अभिनेत्री प्रीति जिंटा 22 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। प्रीति जिंटा ने अपने शानदार करियर के दौरान कई सफल फिल्मों में काम किया हैं। अभिनेत्री होने के अलावा प्रीति ज़िंटा एक व्यवसायी, लेखक और मॉडल भी हैं। यहां हम आपको प्रीति जिंटा के नेट वर्थ की जानकारी दे रहे है।

Celebritynetworth.com में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति 73,87,75,000 रुपये (73.87 करोड़ रुपये) हो जाती है। प्रीति जिंटा की अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिसे PZNZ मीडिया कहा जाता है, जो उनकी नेट वर्थ में और इजाफा करती है.

इसके अलावा प्रीति एक आईपीएल टीम की भी मालिक हैं। जिंटा वर्साची और हाउटे 24 जैसे ब्रांड के विज्ञापन में भी काम कर रही हैं। प्रीति के वर्तमान में इंस्टाग्राम पर लगभग 7.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

 

 

 

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें