ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी ने सारा अली खान और दीपिका पादुकोण को समन भेजा, अब इनसे होगी पूछताश

You are currently viewing ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी ने सारा अली खान और दीपिका पादुकोण को समन भेजा, अब इनसे होगी पूछताश
NCB probing drugs case sent summons to Sara Ali Khan and Deepika Padukone, now they will ask

 


(सनी ):

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी ने दीपिका पादुकोण ,श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को समन भेजा है। अगले तीन दिनों में सभी को पूछताछ के लिए पेश होना होगा।

असल में एनसीबी को जया साहा की मैनेजर करिश्मा की एक वाट्सएप चैट हाथ लगी है जिसमें ड्रग्स के खरीद-फरोख्त की बात की जा रही है। जानकारी के मुताबिक चैट में ‘D’ मतलब दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा है।

इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस की जांच कर रही जांच एजेंसी बड़े स्तर पर लोगों से पूछताछ कर रही है।इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में बॉलीवुड के 25 बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिए थे जो ड्रग्स के इस्तेमाल में शामिल थे।रिया चक्रवर्ती भी न्यायिक हिरासत में है।

 

 

 

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu