तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका इस तकलीफ के चलते हुए अस्पताल में भर्ती

You are currently viewing तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका इस तकलीफ के चलते हुए अस्पताल में भर्ती
Tarak Mehta's inverted eyeglass's Nattu Kaka hospitalized due to this problem

 

(जय धीर ):

TV के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लॉकडाउन के बाद से ही नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक की नामौजूदगी दर्शकों को खल रही है। गाइडलाइन के अनुसार 65 साल से ज्यादा उम्र होने के चलते घनश्याम सेट से दूर रहे। अब जब परमिशन मिली तो एक्टर खराब हेल्थ के चलते वापसी नहीं कर पाए हैं। बताया गया है कि गले में हुई गांठ के चलते एक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं जहां डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी करवाने को कहा है।

घनश्याम नायक के गले में गांठ है जिसमें कुछ दिनों से तकलीफ बढ़ गई थी। जांच करवाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत इसकी सर्जरी करवाने की सलाह दी थी जिसके बाद 6 अगस्त को सर्जरी हुई है। उनकी तबियत फिलहाल पहले से काफी बेहतर हैं लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें एडमिट रखा गया है।जानकारी के अनुसार रिकवर होने के बाद घनश्याम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे।

 

 

 

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu