जालंधर में लड़की की बहादुरी ने मोबाइल छीनने आये लुटेरों को पकड़वाया ,जख्मी होने के बावजूद भी दिखाई बहादुरी

You are currently viewing जालंधर में लड़की की बहादुरी ने मोबाइल छीनने आये लुटेरों को पकड़वाया ,जख्मी होने के बावजूद भी दिखाई बहादुरी
The bravery of the girl in Jalandhar led to the robbers coming to snatch the mobile

 

जालंधर (सनी ): जालंधर में लुटेरों ने एक राहगीर लड़की से मोबाइल छीनने की कोशिश की उस लड़की ने लुटेरों का बहादुरी से मुकाबला किया। जब लड़की ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो लुटेरे ने बड़ी बेरहमी से लड़की के हाथ पर दातर से कई बार वार किया और इसके बावजूद लड़की ने लुटेरे के साथ बहुत ही दिलेरी के साथ डटकर मुकाबला किया। ये सब देख वहां लोग इकठा हो गए और लुटेरे को लोगों ने पकड़ लिया। यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सब लोग लड़की की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार ये घटना जालंधर के दीनदयाल उपादय नगर की बताई जा रही है।

 

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu