Safai worker dies of corona in Delhi, Kejriwal gave check of one crore

दिल्ली में सफाई कर्मचारी की कोरोना से हुई मौत , केजरीवाल ने दिया एक करोड़ का चेक


 

नयी दिल्ली (अक्षय ):
कोरोना का कहर दिल्ली में कुछ कम जरूर हो गया है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में यह कोरोना योद्धाओं की जान भी ले रहा है। ऐसे ही कोरोना योद्धा थे सफाई कर्मचारी राजू। राजू की मौत कोरोना के कारण हो गई। यही वजह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राजू के घर पहुंचे।

केजरीवाल ने राजू के घर पहुंंचकर परिवार को सांत्वना दी और परिवार के लिए एक करोड़ की आर्थिक मदद दी। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है। उन्हीं में से एक योद्धा हमारे सफाई कर्मचारी राजू जी भी थे।

 

 

 

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें