जालंधर( अनुराग): जालंधर के अमन नगर रोड पर आज पुलिस द्वारा बिना मास्क के लोगों के चालान काटे गए. ASI निशान सिंह ने बताया उनकी ड्यूटी वीकेंड लॉक डाउन के दौरान चल रही थी, इस मौके उनके साथ सब इंस्पेक्टर मैडम कल्याण भी मौजूद थी.उन्होंने बताया अमन नगर रोड पर कुछ युवकों को बिना मास्क के रोका गया, और उन युवकों का बिना मास्क और त्रिपल राइडीग का चालान काटा गया.
कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा बहुत से लोगों को भुगतना पड़ता है. सरकार द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे लापरवाह लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है और लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.
खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.