जालंधर( अनुराग): सोडल रोड के नजदीक सुभाष नगर गुज्जा पीर रोड की कैलाश मार्केट में हाई वोल्टेज तारों का खंबा करीब पिछले काफी दिनों से लटक रहा है, और गिरने की स्थिति में है. इससे कोई भी बड़ा जानी माली नुकसान होने का पूरा पूरा खतरा है. इस बाबत कैलाश मार्केट के दुकानदारों ने PSPCL डिपार्टमेंट को लिखित शिकायत बी दी हुई है, पर पी एस पी एल डिपार्टमेंट कुंभकरण की नींद सोया हुआ है और इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा. पीएसपीएल डिपार्टमेंट के कर्मचारी मौके को देखकर भी गए हैं और जरूरी बनती कार्रवाई नहीं की जा रही. इस लटकते हुए खंबे के बिल्कुल सामने प्रीत बेकरी है, दुकान के मालिक दलबीर सिंह का कहना है कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर रोज दुकान खोल रहे हैं, उन्हें डर है कभी भी खंभा गिर सकता है और कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. इस मौके पर मार्केट के मेंबर निशू गुप्ता, हरदीश कुमार, दलवीर सिंह, लाडी, दीपक, डीडी शर्मा और अन्य मेंबर मौजूद थे.
खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Leave a Reply