जालंधर( अनुराग): एएसआई रवि कुमार पंजाब पुलिस में तैनात हैं,और जालंधर की दिलकुशा मार्केट मैं ड्यूटी निभा रहे हैं. उन्होंने अपनी नौकरी की 30 साल तक की सर्विस ईमानदारी के साथ और बेदाग होते हुए पूरी की है. 22 मई 2020 को उनके नौकरी के 30 साल पूरे होने पर उनके साथी मुलाजिमों ने सनी फूड कॉर्नर में केक काटकर उन्हें बधाई दी. इस मौके पर एएसआई रवि कुमार ने अपने साथी मुलाजिमों का धन्यवाद किया और अपने सतगुरु बाबा गुरिंदर सिंह जी राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आगे अरदास की कि उनके आगे की नौकरी भी इसी तरह ईमानदारी के साथ पूरी हो.
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें